बस में करंट से 20 लोगों की मौत

फ़ाइल फोटो मध्य प्रदेश बस दुर्घटना

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है मध्य प्रदेश के पन्ना में चार मई को हुए बस हादसे की, जिसमें 21 लोगों की जलकर मौत हो गई थी
    • Author, नारायण बारेठ
    • पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

राजस्थान के टोंक ज़िले में बारातियों से भरी एक निजी बस के बिजली का तार छूने से बस में सवार 20 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस कंट्रोल रूम ने इन मौतों की पुष्टि की है. घायलों को टोंक के सरकारी अस्पताल लाया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना टोंक ज़िले में पचेवर थाने के साँच गाव के पास हुई.

बारात एक पूर्व सरपंच के घर जा रही थी.

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि करंट कैसे लगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>