ट्विटर, फ़ेसबुक के बाद अब मोदी का ऐप भी

NARENDRA MODI

इमेज स्रोत, PIB

    • Author, अनुराग शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन गिने-चुने नेताओं में शामिल हो गए हैं जिनका अपना ऐप भी है.

नरेंद्र मोदी ऐप अभी सिर्फ़ एंड्रॉएड पर है.

जो लोग नरेंद्र मोदी को सुझाव देना चाहते हैं और मोदी के ईमेल और संदेश पाना चाहते हैं वो ऐसा आसानी से कर पाएंगे.

मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप लॉन्च किया. आइए, मोबाइल पर जुड़ें! मोबाइल ऐप पर कई फ़ीचर हैं. आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. फ़ीडबैक का स्वागत है."

इस ऐप में मोदी के बारे में भी जानकारी दी गई है.

narendra_modi_app

इमेज स्रोत,

इसके अलावा ऐप में मोदी के 'मन की बात' लाइव सुनने का फ़ीचर भी है. मोदी ने पहले जब भी 'मन की बात' की है वो भी सुनने का विकल्प है.

इसके अलावा लोगों को टास्क भी देने का फ़ीचर है. दिए गए टास्क पूरे करने पर प्वाइंट मिलेंगे और बैज भी.

मोदी ने इस ऐप को लेकर मार्च के पहले हफ़्ते में सुझाव मांगे थे.

इकलौता ऐप नहीं

ये मोदी का आधिकारिक ऐप है हालांकि प्ले स्टोर पर मोदी के नाम से कई ऐप हैं.

इनमें मोदी के भाषण, उनके जीवन, उनकी आवाज़ में कॉल, मोदी रन (गेम), वॉल पेपर जैसे ऐप हैं.

साथ ही उनके फ़ैशन को लेकर फ़ोटो सूट्स ऐप है जिस पर उनके 'मोदी कुर्ता' की कई तस्वीरें हैं..

मोदी के ट्विटर पर 1.30 करोड़ फ़ॉलोअर हैं और फ़ेसबुक पर उनके पेज को 2.90 करोड़ लोगों ने लाइक किया है.

सोशल मीडिया

narendra_modi_facebook

इमेज स्रोत, facebook

नरेंद्र मोदी ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया है.

@srinivassg ने ट्वीट किया, "अगर ये करदाताओं के पैसे से बना ऐप है तो इसका नाम पीएमओ ऐप होना चाहिए, न कि नमो ऐप"

हालांकि कुछ लोग इसे जायज़ भी ठहरा रहे हैं. @ParinVShah ने ट्वीट किया, "भूलिए मत कि वो पीएम हैं और ऐप का नाम नमो ऐप होने में कोई बुराई नहीं है."

मोदी के इस ऐप को लेकर ट्विटर पर चुटकियां भी ली जा रही हैं.

@narendramodinz नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने ट्वीट किया है, "मित्रों, नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप इंस्टॉल करिए और 15 लाख रुपये का टॉकटाइम पाइए."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>