घर जिसमें रहता था एक ज़िंदा बाकी सब मरे हुए

इमेज स्रोत,

कोलकाता के एक घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. घर का पता हैः 3, रॉबिन्सन स्ट्रीट.

दरअसल पुलिस ने इस घर से एक ऐसे व्यक्ति को बरामद किया है जो कई दिनों से अपने पिता, बहन और दो पालतू कुत्तों के शव के साथ रह रहा था.

माना जा रहा है कि वो व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक 41 साल के पार्थ डे ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके पिता और वे अपनी बहन और कुत्तों के शव के साथ इसलिए रह रहे थे क्योंकि उनसे जुदा होना उनके लिए असहनीय था.

पुलिस को ये शव कई महीनों बाद तब मिले जब पार्थ डे के पड़ोसियों ने पुलिस से उस आग का पता लगाने की गुजारिश की जिसमें डे के पिता की कथित तौर पर जलकर मौत हो गई थी.

एक भयावह मामले के रूप में सामने आने के बाद से लोग इसके बारे में तरह तरह के कयास लगा रहे हैं.

इमेज स्रोत,

इमेज स्रोत,

इमेज स्रोत,

इमेज स्रोत,

इस घर की तस्वीरें और सेल्फी लेने के लिए लोग मोबाइल फोन कैमरे के साथ आ रहे हैं.

ये तस्वीरें और सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है.

स्थानीय मीडिया इस घर को 'हॉरर हाउस' और 'हिचकॉक हाउस' बता रही है.

इस हॉ़रर हाउस में लोगों की दिलचस्पी इस कदर बढ़ गई है कि इसके कोलकाता की अगली दुर्गा पूजा में खास आकर्षण बनने की संभावना जताई जा रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>