दो साल के बच्चे से गोली चली, मां की मौत

बंदूक़ (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, RIA Novosti

अमरीकी राज्य इदाहो में दो साल के एक बच्चे के हाथों एक महिला के मारे जाने का मामला सामने आया है.

बताया जाता है कि ये घटना हेडन शहर में वॉलमार्ट के स्टोर में हुई.

महिला के बैग में एक छोटी बंदूक थी जो किसी तरह उसके बच्चे के हाथ में आ गई और गोली चल गई.

एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से महिला की मौत हो गई.

अधिकारी का कहना है कि महिला के पास हथियार का परमिट था लेकिन महिला की पहचान ज़ाहिर नहीं की गई है.

इस घटना की वजह से वॉलमार्ट के इस स्टोर को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है.

स्थानीय मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि गोली लगने की वजह से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी कैमरों में दर्ज फुटेज के हवाले से कहा जा रहा है कि गोली चलने की ये घटना दुर्घटनावश हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>