मध्यप्रदेशः 12 साल की बच्ची से 'रेप'

इमेज स्रोत, AP

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मध्यप्रदेश के सागर ज़िले में दो नाबालिग लड़कों के 12 साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है.

इन दोनों अभियुक्तों की उम्र 14 साल के आस पास है.

सागर के एसपी सचिन अतुलकर ने बताया, “दोनों ही लड़के नाबालिग हैं. एक गिरफ्तार हो चुका है. दूसरे की तलाश हम कर रहे है. दोनों ने मिलकर बच्ची को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बलात्कार किया. गांव में अब हालात सामान्य हैं.”

घटना के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो काफी डरी हुई थी और बोल भी नही पा रही थी. अब उसकी स्थिति सामान्य है.

मामला सागर जिले के मोहली गांव का है, जहां छठवीं कक्षा की ये बच्ची शनिवार रात अभियुक्त के घर किसी काम से गई थी.

जब वो लौटने लगी तो उसे अभियुक्त ने पकड़ कर बंधक बना लिया. बच्ची को हाथ-पैर और मुंह बांधकर रखा गया.

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त और उसके घर आए उसके एक अन्य रिश्तेदार ने रात में उसके साथ बलात्कार किया.

रविवार को भी उन्होंने लड़की को बंधक बनाए रखा.

गांव के किसी व्यक्ति ने उसकी कराहने की आवाज़ सुनी. उसके बाद गांव वालों ने पुलिस बल की मदद से लड़की को छुड़ाया.

घटना के बाद गांव में गंभीर तनाव का माहौल था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>