बच्चियों के बलात्कार के दोषी को फांसी

china rapist hanged

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

चीन की उच्च अदालत ने कहा है कि 26 लड़कियों के यौन शोषण के मामले में दोषी पाए गए एक प्राथमिक शिक्षक को फांसी की सज़ा दी गई है.

2011 और 2012 के बीच ली जिशुन नाम के प्राथमिक शिक्षक ने गांसू प्रांत में एक गांव के स्कूल में चार से 11 साल की लड़कियों को निशाना बनाया था.

वुशान शहर में ली ने 21 लड़कियों के साथ बलात्कार किया और पांच छात्राओं का यौन शोषण किया.

'बच्चों को दबोचने वाला भेड़िया'

supreme court china

इमेज स्रोत, AP

स्थानीय मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार कई छात्राओं के साथ एक से ज़्यादा बार बलात्कार किया गया.

स्थानीय मीडिया में ली का चित्र बनाकर उसे 'बच्चों को दबोचने वाला भेड़िया' बताया गया है.

अदालत ने ली को 'समाज के लिए खतरा' बताते हुए फांसी दिए जाने को सही बताया है.

'वेबो' पर भी लोगों ने किया फांसी का समर्थन

webo

चीन की सोशल वेबसाइट 'वेबो' पर भी लोगों ने ली के अपराध की जमकर निंदा की है.

सुप्रीम पीपल्स कोर्ट ने चिंता जताते हुए खुलासा किया कि 2012 से 2014 के बीच ऐसे 7,145 मामलों की सुनवाई हुई यानी ऐसे मामलों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>