चीन से पंचेन लामा की रिहाई की मांग

प्रदर्शन करते निर्वासित तिब्बती

इमेज स्रोत, AP

तिब्बत के निर्वासित लोगों ने चीन सरकार से 20 साल पहले ग़ायब हुए पंचेन लामा की रिहाई की मांग की है.

पंचेन लामा जब ग़ायब हुए तब वे सिर्फ़ छह साल के थे.

तिब्बत के शीर्ष आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के उन्हें पंचेन लामा घोषित करने के तीन दिन बाद ही चीन के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

तिब्बत के बौद्ध समुदाय में पंचेन लामा दूसरे सबसे बड़े आध्यात्मिक गुरु हैं.

कैंडल मार्च

भारत में धर्मशाला में निर्वासित तिब्बतियों ने मुखौटे लगाकर प्रदर्शन किया

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भारत में धर्मशाला में निर्वासित तिब्बतियों ने मुखौटे लगाकर प्रदर्शन किया

कई लोगों का मानना है कि 20 साल से क़ैद पंचेन लामा सबसे अधिक समय तक ज़िंदा रहने वाले राजनीतिक बंदी हैं.

चीन पंचेन लामा गेंडू चकी निमा के बारे में जानकारी देने से इनकार करता आया है.

1995 में चीन ने अपने पंचेन लामा के रूप में ग्यालसन नोरबू को नियुक्त किया था.

इमेज स्रोत, AP

लंदन में तिब्बतियों के प्रेस प्रवक्ता वांगडु सेरिंग ने बीबीसी को बताया कि गेंडू चकी निमा के ग़ायब होने के 20 साल पूरे होने पर पूरी दुनिया में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं.

दलाई लामा

इमेज स्रोत, AP

लंदन स्थित चीन के दूतावास के बाहर भी कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

सेरिंग ने बताया, “हम विश्व समुदाय से पंचेन लामा को ढूंढने में मदद की अपील कर रहे हैं.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>