मध्य प्रदेश: आदिवासी महिला से 'गैंगरेप'

रेप की हिंसा

इमेज स्रोत, AP

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के कैमरारा गांव की एक महिला के साथ गैंगरेप और फिर गुप्तांग में लोहे का सरिया डालने का कथित मामला सामने आया है.

जादू-टोने के शक़ में 35 साल की इस महिला के साथ रविवार को कथित तौर पर उसी के गांव के छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया.

शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक यूसुफ़ कुरैशी ने बीबीसी को बताया, “महिला ने बताया कि छह लोगों ने उसके साथ दुराचार किया. इस मामले में पुलिस ने उन सबको गिरफ्तार कर लिया जिनके नाम महिला ने लिए थे."

मध्य प्रदेश पुलिस(फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, SHURIAH NIAZI

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)

कुरैशी ने बताया, "मेडिकल रिपोर्ट में महिला के गुप्तांगों में चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव के लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं.”

पुलिस के मुताबिक इस इलाके में आदिवासी सहरिया जाति के दो टोले हैं.

ग़रीबी और कुपोषण

सहरिया जाति के एक टोले की महिला पर दूसरे टोले को शक़ था कि वो जादू-टोना करती है जिसके कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. उन बच्चों में से कुछ की तो मौत भी हो गई.

इमेज स्रोत, Reuters

आरोप हैं कि इसी बात का बदला लेने के लिए उन्होंने महिला के साथ दुराचार किया.

महिला का आरोप है कि इस दौरान गांव का कोई भी व्यक्ति उनकी मदद के लिये आगे नहीं आया.

महिला को शिवपुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>