शरीर पर कमेंट तो मिला 'बोल्ड' जवाब

विशाखा सिंह, फेसबुक

इमेज स्रोत, FACEBOOK

बॉलीवुड फ़िल्म "फुकरे" की अभिनेत्री विशाखा सिंह ने फ़ेसबुक पर उनके शरीर को लेकर भद्दी टिप्पणी करने वाले एक आदमी को करारा जवाब दिया.

उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया. विशाखा ने इस टिप्पणी पर न तो चुप्पी साधी और न ही हड़बड़ी में इसे डिलीट किया बल्कि बोल्ड तरीके से इसका जवाब दिया.

विशाखा सिंह, फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, FACEBOOK

फ़ेसबुक पर एक आदमी ने इस अभिनेत्री की तस्वीर पर उनकी छाती से जुड़ी टिप्पणी की थी.

विशाखा ने इसके जवाब में लिखा था, "मिस्टर मुस्तैफ़ सैफ़ी अगर दम है तो फ़ेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में असली तस्वीर लगाओ फिर कमेंट करो."

उन्होंने लिखा, "मैं ये जानती हूं कि मैं एक औरत हूं. तुम्हारे सामान्य ज्ञान के लिए तुम्हें बता दूं कि सभी लड़कियों की छाती होती है. तुम्हारी मां के पास, बहन के पास, बीवी के पास, दादी के पास, बेटी के पास. क्या तुम उनके पास भी जाकर वही कहते हो जो तुमने मुझे कहा है? अगर हिम्मत है तो यह बात मेरे सामने आकर कहो."

विशाखा सिंह, फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, FACEBOOK

यह बात यहीं ख़त्म नहीं हुई. एक दूसरे आदमी ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की तो उसको भी करारा जवाब मिला.

हालांकि उन्होंने बाद में यह पोस्ट यह कहते हुए डिलीट कर दी कि उन्हें किसी से डर नहीं लेकिन अनचाही नकारात्मकता से वह थक गईं.

उन्होंने उनका समर्थन करने वालों का शुक्रिया अदा भी किया. विशाखा बॉलीवुड और तमिल फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>