झारखंडः पुलिस मुठभेड़ में 12 'माओवादी' मरे

इमेज स्रोत, MUSTAFA QURESHI

झारखंड के उग्रवाद प्रभावित पलामू में पुलिस ने मंगलवार की सुबह 12 कथित तौर पर 'माओवादियों' को मारने का दावा किया है.

पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में कुछ राइफ़लें और ज़िंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

बीबीसी संवाददाता नीरज सिन्हा ने बताया कि पुलिस का दावा है कि इस हथियारबंद दस्ते का नेतृत्व कथित तौर पर जोनल कमांडर आरकेजी कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि पलामू में माओवादियों के खिलाफ़ सोमवार देर रात हुई इस कार्रवाई में पलामू पुलिस के साथ कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे. फिलहाल पुलिस जंगल में ही कैंप कर रही है.

पहचान की प्रक्रिया जारी

इमेज स्रोत, AP

बीबीसी संवाददाता सलमान रावी को पुलिस से मिली ख़बर के मुताबिक़ पलामू ज़िले के सतबरवां पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बकौरिया जंगल क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई.

पुलिस ने उन्हें बताया कि कथित माओवादी बोलेरो और स्कॉर्पियो गाड़ियों से जा रहे थे.

हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि कथित माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>