पूर्वोत्तर में विद्रोहियों के हमलों का असल कारण..

इमेज स्रोत, SUBIR BHOUMIK
- Author, सुबीर भौमिक
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
भारत के पूर्वोत्तर और ख़ासकर भारत-म्यांमार सीमा से सटे इलाक़ों में छापामारों के हमले फिर से होने लगे हैं.
नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ़ नागालैंड (इसाक-मुइवा गुट) के साथ भारत सरकार की बातचीत और युद्धविराम के 17 साल बाद ऐसा होने कुछ हैरान करने वाला है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस दौरान एनएससीएन के खापलांग गुट को दो बार टूट का सामना करना पड़ा.
खापलांग गुट में टूट
इस साल जब खापलांग गुट ने युद्धविराम को और आगे नहीं बढ़ाने का फ़ैसला किया, एक बार फिर उसमें टूट हुई. वांगतिंग आओ और पी थिखाक ने इस गुट से अपना रास्ता अलग कर लिया.

गृह मंत्रालय और खुफ़िया एजेंसियों के अफ़सर नागाओं के साथ बातचीत चला रहे थे और उन्हें अनुमान था कि खापलांग गुट धीरे धीरे कमज़ोर हो जाएगा और म्यांमार से सटे सगाइंग प्रांत में वे बेअसर हो जाएंगे.
लेकिन खापलांग समूह ने इस मौके पर बहुत सोच समझ कर रणनीति बनाई. खापलांग की यह शिकायत थी कि भारत सरकार उसके गुट को तवज्जो इस आधार पर नहीं दे रही है कि वह म्यांमार के हैं और सरकार विदेशियों के साथ बातचीत नहीं करेगी.

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत सरकार खापलांग पर यह दवाब बनाती रही है कि वह म्यांमार के नागाओं को इसके लिए राज़ी करें कि वे पूर्वोत्तर के विद्रोहियों को अपने यहां सगाइंग प्रांत में पनाह नहीं देंगे.
खापलांग की रणनीति
खापलांग ने 2012 में म्यांमार की थ्यान सेन सरकार के साथ शांति समझौत कर सबको हैरत में डाल दिया. उनके गुट को इसका फ़ायदा यह मिला कि म्यांमार की सेना ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करना बंद कर दिया.

वैसे भी म्यांमार की सेना को भारत के ख़िलाफ़ बग़ावत करने वालों को अपने यहां से खदेड़ने में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं थी.
भारत सरकार का रुख यह था कि यदि खापलांग गुट असम के अल्फ़ा और बोडो विद्रोहियों और मणिपुर के विद्रोहियों को म्यांमार में अपने यहां पनाह देना बंद नहीं करता है तो उसके साथ आगे की बातचीत न की जाए.

इमेज स्रोत, BBC World Service
खापलांग गुट इस मौके पर चुपचाप बातचीत से अलग हो गया. उसने मार्च में नागालैंड की ‘आज़ादी’ के लिए लड़ाई तेज़ करने का ऐलान कर दिया.
दो महीने तक हमले
उन्होंने एक महीने बाद ही यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ वेस्टर्न साउथ-ईस्ट एशिया (यूएनएलएफडब्लूएसईए) की स्थापना की.
इसमें आल्फ़ा के परेश बरुआ गुट, कमतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन, एनडीएफबी (संगजिबि गुट), केवाइकेएल और मणिपुर के केसीपी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
मेइती विद्रोहियों के दो समूह यूएनएलएफ़ और पीएलए नेतृत्व के मुद्दे पर मतभेद की वजह से इसमें शामिल नहीं हुए, पर वे भारत के सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ हमले करने में सहयोग करने पर सहमत हो गए.
इसके बाद यूएनएलएफडब्लूएसईए के छापामार भारतीय सुरक्षा बलों पर दो महीने तक हमले करते रहे.
अंतिम छह हमले अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में हुए, जिनमें 35 सैनिक मारे गए और बड़ी तादाद में ज़ख्मी हुए.

हाल के हमले में मणिपुर के चंदेल ज़िले में विद्रोहियों ने बेहतर रणनीति और उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे छठे डोगरा रेजिमेंट को बड़ा नुक़सान हुआ.
यह खापलांग की रणनीति थी. भारत ने उन्हें राजनीतिक प्रक्रिया से अलग थलग कर दिया तो उन्हेंने म्यांमार के ‘सगाइंग कार्ड’ का बखूबी इस्तेमाल किया.
‘सगाइंग कार्ड’

इमेज स्रोत, BBC World Service
जब भूटान और बांग्लादेश ने अपने यहां सक्रिय भारत विरोधी समूहों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ कर दी तो म्यांमार अकेला ठिकाना रहा जहां से भारत पर हमले किए जा सकते थे. नतीजतन, वे भारत विरोधी समूहों के नेता बन कर उभरे.
भारत की ख़ुफ़िया एंजेंसियों का मानना है कि खापलांग और अल्फ़ा के परेश बरुआ गुट ने म्यांमार मे सक्रिय चीन समर्थक यूनाइटेड वा स्टेट आर्मी (यूडब्लूएसए) और कोकांग एमएनडीएए गुटों के ज़रिए चीनी हथियार हासिल करने का समझौता कर लिया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इससे इस संदेह को बल मिलता है कि चीन की खुफ़िया एजेंसियों के लोगों ने खापलांग और अल्फ़ा के परेश बरुआ गुट को साथ लाकर यूएनएलएफडब्लूएसईए का गठन करने में अहम भूमिका निभाई है.
भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियां मानती हैं कि इन्होंने ही यूडब्लूएसए को भी इनके साथ ला खड़ा किया. यूडब्लूएसए के ठिकाने पर मई महीने में एक बैठक हुई, जिसमें इन सभी गुटों के नेता शामिल हुए थे.
चीन की भूमिका

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत और म्यांमार के ख़िलाफ़ विद्रोहियों को इस्तेमाल करने का चीन का पुराना इतिहास रहा है. दरअसल माओ त्से तुंग और चाओ एनलाई के ज़माने से ही नागा और मिज़ो विद्रोही चीन के युन्नान प्रांत जाकर प्रशिक्षण लिया करते थे.
भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियां मानती हैं कि चाहे चीन अब ‘क्रांति का निर्यात’ करने में यक़ीन नहीं करता, पर वह भारत और म्यांमार की अमरीका परस्ती नीति को ‘ठीक’ करने के लिए इन विद्रोहियों का इस्तेमाल करना चाहता है.

इमेज स्रोत, Reuters
परेश बरुआ ने एक बार इस लेखक को बताया कि उनके इलाक़े को भारत-चीन लड़ाई के दौरान ही आज़ादी मिल सकती है.
भारत-चीन युद्ध?
बांग्लादेश से खदेड़े जाने के बाद 2011 में वे चीन-म्यांमार सीमा पर रुइली प्रांत चले गए. उन्होंने वहां से भारत के ख़िलाफ़ बग़ावत की कोशिश की थी.
बरुआ और एनडीएफ़बी के संगजीबित को खापलांग के नेतृत्व में भारत के ख़िलाफ़ उम्मीद की किरण दिखाई देती है.
नए गुट के उभरने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सारे समीकरणों पर एक बार फिर से सोचना होगा. भारत को कूटनीतिक ज़रिए से म्यांमार पर इसके लिए दवाब बनाना होगा कि इन गुटों के खिलाफ़ वह कार्रवाई करे.
कूटनीति का ही सहारा?

इमेज स्रोत, Reuters
यदि खापलांग गुट भारत के सुरक्षा बलों पर हमले जारी रखता है तो सरकार लंबे समय तक इसकी अनदेखी नहीं कर सकेगी.
ज़ाहिर है, म्यांमार के पास भारत के ‘पूर्वी दरवाज़े’ की चाभी है. यदि भारत पूरब की ओर देखो की नीति पर चलता है तो उसे इस चाभी का इस्तेमाल करना होगा.
उसके पास पूर्वोत्तर में धधक रही आग को समय रहते बुझाने के अलावा कोई चारा नहीं होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













