अब पास्ता, मैक्रोनी की भी होगी जांच

इमेज स्रोत, Thinkstock
भारत में मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब अन्य ब्रांड के पास्ता और मैक्रोनी की भी जांच हो रही है.
खाने-पीने की चीजों की सुरक्षा नियामक एजेंसी एफएसएसएआई का कहना है कि इंस्टैंट नूडल्स के सभी ब्रांडों की जांच की जाएगी.

इमेज स्रोत, Reuters
एफएसएसएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी युद्धवीर सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है, ''हम एक ही ब्रांड की जांच तक सीमित क्यों रहें? हम दूसरे नूडल्स ब्रांड के नमूने भी मंगा रहे हैं.''
हालांकि उन्होंने किसी ब्रांड का नाम नहीं लिया है.
सभी नूडल्स की जांच

इंस्टैंट नूडल्स के दूसरे ब्रांडों में आईटीसी के सनफीस्ट येप्पी, हिंदुस्तान यूनिलीवर का नॉर, निसिन फूड्स का टॉप रेमन और नेपाल के चौधरी ग्रुप का वाई वाई शामिल है.
एफएसएसएआई का कहना है कि वो आठ मार्च को एफएसएसएआई उन सभी ब्रांडों के नाम जारी करेगी जिन्होंने नियामक संस्था से अपनी चीजों को बेचने के लिए मंज़ूरी हासिल की है.
बीते शुक्रवार को मैगी नूडल्स के सभी 9 उत्पादों की बिक्री पर रोक लग चुकी है. मैगी नूडल्स नेस्ले कंपनी बनाती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















