इस बार मोदी नहीं खा पाएंगे बिहार की लीची

इमेज स्रोत, Satish Kumar
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इस साल, 'पेड़ पर लगने वाला रसगुल्ला' यानि कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची नहीं चख सकेंगे.
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सहित कई महत्त्वपूर्ण लोगों को इस साल लीची नहीं भेजेगा.
जिले के प्रभारी जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया, "इस साल अच्छी गुणवत्ता वाली लीची का उत्पादन नहीं होने के कारण यह फैसला लेना पड़ा."
गौरतलब है बिहार का मुजफ्फरपुर जिला मीठी-रसीली लीची के बगानों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
नुक़सान

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
जिला प्रशासन द्वारा भेजे जाने वाली लीची की पैकेजिंग से लेकर उन्हें सुरक्षित पहुंचाने तक की ज़िम्मेवारी लगभग एक दशक से राधाकृष्ण इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड की रही है.
राधाकृष्ण इंपैक्स के मालिक राजकुमार केडिया कहते हैं, "जिले में हर साल करीब तीन लाख टन लीची का उत्पादन होता है. लेकिन इस बार उत्पादन आधे से भी कम हुआ है."
कई लीची उत्पादक इससे अधिक नुक़सान की बात कह रहे हैं. मुजफ्फरपुर शहर के भोलानाथ झा के मुताबिक उन्हें पिछले साल के मुकाबले लगभग 75 फ़ीसदी का नुक़सान हुआ है.
वहीं एक दूसरे उत्पादक शंभूनाथ का कहना है कि उनका नुक़सान करीब नब्बे फ़ीसदी का है.
उत्पादन में गिरावट के साथ-साथ लीचियों की गुणवत्ता में भी कमी आई है.
'भूकंप का असर'

इमेज स्रोत, Satish Kumar
वहीं जिले के सहायक निदेशक, उद्यान राधेश्याम कम उत्पादन की बात स्वीकार तो करते हें लेकिन उनके मुताबिक नुक़सान इतना ज्यादा नहीं है.
हालांकि जिला उद्यान विभाग के पास भी लीची उत्पादन या नुक़सान से संबंधित कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.
मौसम और कीड़ों की मार-मार के साथ-साथ जानकार अप्रैल और मई में आए भूकंप के कई छोटे-बड़े झटकों को भी कम पैदावार की वजह मान रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












