महाराष्ट्र से भाग्यवान मंगोलिया : शिव सेना

मंगोलिया में नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, MEAIndia

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मंगोलिया को मदद देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ैसले पर सवाल उठाए हैं.

इस संपादकीय में मंगोलिया की जनता को महाराष्ट्र के किसानों से 'भाग्यशाली' बताया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के बाद मंगोलिया का दौरा किया था. मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 14 समझौते हुए थे.

भारत ने इसी मौके पर मंगोलिया को एक अरब डॉलर की मदद का एलान किया था.

मोदी पर निशाना

मंगोलिया में नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PMOIndia

सामना के संपादकीय में इस मदद को लेकर मोदी की आलोचना की गई है.

सामना का संपादकीय कहता है, " पहले भी प्रधानमंत्री ने भूटान वगैरह देशों की भरपूर आर्थिक मदद की है. पड़ोसी और गरीब देशों की मदद कर्तव्य है. विदेश नीति भी है. मंगोलिया को एक अरब डॉलर की खुराक किसलिए दी गई है?" शिवसेना ने इसी फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है,"इस आंकडे का रुपांतरण हम अपने रुपयों में करें तो जो आंकड़ा सामने आएगा, उसे देखकर महाराष्ट्र में आत्महत्या कर चुके हज़ारों किसानों की आत्मा भ्रमित हो जाएगी."

संजय राउत

इमेज स्रोत, sanjayraut

संपादकीय में केंद्र और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री से किसानों की आत्महत्या की समस्या का हल तलाशने को कहा गया है.

शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी है, लेकिन वो मोदी और महाराष्ट्र सरकार की आलोचना का कोई मौका नहीं गंवाती

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>