भाजपा को आड़े हाथों लिया उद्धव ने

उद्धव

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, उद्धव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में मोदी में युग का प्रारंभ हो गया है.

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ में कसीदे पढ़े गए हैं. साथ ही बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए आडवाणी को देरी से टिकट देने पर सवाल खड़े किए गए हैं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'सामना' के संपादकीय में कहा, "आडवाणी का नाम पहली सूची में होना चाहिए था, पर ऐसा नहीं हुआ. जिन्होंने पार्टी खड़ी की, पार्टी को आज का वैभवशाली दिन दिखाया, उन आडवाणी को आखिरी क्षण तक लटकाकर रखा गया."

उद्धव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में मोदी युग का प्रारंभ हो गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि देश की राजनीति में आडवाणी युग का खात्मा हो गया है.

'बेदाग़ राजनेता'

'सामना' के संपादकीय में आडवाणी के बारे में कहा गया है कि वो एक बेदाग़ राजनेता हैं और उनके विरोधी भी उन पर दाग नहीं लगा सकते.

अख़बार में कहा गया है कि मुरली मनोहर जोशी को कानपुर से लड़ने को कहा गया ताकि मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ सकें. राजनाथ ने ग़ाज़ियाबाद की जगह लखनऊ जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ना चुना. अरुण जेटली, नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अमृतसर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो फिर आडवाणी के मामले में यह देरी क्यों की गई.

शिवसेना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज बीजेपी को बुज़ुर्गों का सम्मान करने का पाठ पढ़ा रही है लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टी देश में दूसरी हो नहीं सकती.

शिवसेना बीजेपी की सबसे पुरानी राजनीतिक सहयोगी है. लेकिन बीजेपी के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर बढ़ते झुकाव के मद्देनज़र इस गठबंधन पर संकट के बादल छा गए हैं.

इस महीने की शुरूआत में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ़ किया था कि बीजेपी के साथ गठबंधन, बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संबंधों के हिसाब से निर्धारित होगा.

शुक्रवार को शिवसेना ने बीजेपी पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उत्तर प्रदेश में 20 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>