'दिल्ली तुम्हारी, महाराष्ट्र हमारा'

सामना

इमेज स्रोत, DAINIK SAAMNA

महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना में खींचतान के बीच शिवसेना ने राज्य की सत्ता पर अपना दावा किया है.

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित एक लेख का शीर्षक है, "दिल्ली तुम्हारी, महाराष्ट्र हमारा."

इसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के हवाले से कहा गया है, "लोकसभा में तुम्हारे मिशन 272 के लिए तन-मन-धन सहित काम किया. अब विधानसभा में हमारा भी मिशन 150 है. दिल्ली तुम संभालो लेकिन महाराष्ट्र में सत्ता हमारी ही."

सामना का कहना है, "पिछले 25 साल से कुर्सी के लिए नहीं बल्कि हिंदुत्व के लिए हमारी युति (गठबंधन) है. इस युति धर्म को याद करो और जब प्रचार शुरू होना चाहिए तब हम सीटों को लेकर खींचतान कर रहे हैं, ऐसी कर्मदरिद्रता मत करो."

मुश्किल में गठबंधन

उल्लेखनीय है कि सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के कारण दोनों दलों के बीच 25 साल पुराना यह गठबंधन मुश्किल में दिख रहा है.

उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को बचाए रखने की आख़िरी कोशिश के तहत शिवसेना के 151 और भाजपा के 119 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था.

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, उद्धव ठाकरे के फॉर्मूले को भाजपा ने ठुकरा दिया है.

लेकिन भाजपा ने यह कहकर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था कि इसमें कुछ भी नया नहीं है.

भाजपा ने पहले 135 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था लेकिन शिवसेना ने उसे ठुकरा दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>