नारायण साईं रेप मामला: गवाह को गोली मारी

इमेज स्रोत, PTI
आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में गवाह महेंद्र चावला को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने बुधवार सुबह को हरियाणा के पानीपत में गोली मार दी.
मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
जान को ख़तरा
के आश्रम में कई साल तक महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके महेंद्र चावला आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ कई रहस्योद्घाटन कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, httpwww.ashram.org
चावला ने अपनी जान को ख़तरा बताया था. गुजरात पुलिस के कहने पर हरियाणा पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने 29 अप्रैल को नारायण साईं की जमानत याचिका का ख़ारिज कर दी थी. नारायण ने अपनी माँ के दिल के ऑपरेशन के लिए ज़मानत मांगी थी.
अदालत ने कहा कि उन्हें जमानत तभी मिलेगी, जब डॉक्टर यह बता देंगे कि उनकी माँ का ऑपरेशन किस तारीख़ को होगा.
नारायण साईं पर सूरत की दो बहनों ने बलात्कार का आरोप लगाया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












