लॉबिंग से मिलते हैं पद्म पुरस्कार : रामदेव

इमेज स्रोत, AFP
बाबा रामदेव एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान से खबरों में आ गए हैं.
उन्होंने कहा है कि पद्म पुरस्कार कई बार उन लोगों को मिलते हैं जिनका राजनीतिक गलियारों में असर होता है.
रामदेव ने कहा कि कई अच्छे लोगों को भी पदम पुरस्कार मिलते हैं लेकिन बहुत से लोग इसके लिए ज़बरदस्त लॉबिंग भी करते हैं.
रामदेव के अनुसार पद्म पुरस्कारों के लिए लॉबींग करना एक ऐसा तथ्य है जिसे सभी जानते हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पद्म अवॉर्ड का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए क्योंकि ये पूरे देश के होते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)









