गोवा के पास पटरी से उतरी दूरंतो एक्सप्रेस

इमेज स्रोत, Reuters
मुंबई से एर्नाकुलम (कोच्चि) जा रही दूरंतो एक्सप्रेस के दस डिब्बे रविवार सुबह गोवा के पास पटरी से उतर गए.
रेलवे के सीपीआरओ एके सक्सेना ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
ये हादसा सुबह कोंकण रेलवे के बाली स्टेशन के पास हुआ जिससे रेलमार्ग प्रभावित हुआ और कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं.
स्पेशल ट्रेन

सक्सेना ने बताया कि प्रभावित ट्रेन के यात्रियों को कारवाड़ ले जाया गया और फिर बस से उन्हें मंगलौर भेजा गया.
वहां से स्पेशल ट्रेन से उन्हें एर्नाकुलम भेजा जाएगा.
रेलमार्ग प्रभावित
उन्होंने बताया कि कोंकण रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 022-27587939 से इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है.
हादसे के बाद प्रभावित रेलमार्ग को दुरुस्त करने की कोशिशें हो रही हैं.
सक्सेना ने बताया, " हादसे के बाद रेलमार्ग प्रभावित हुआ है. इस वजह से कुछ ट्रेन डाइवर्ट की गई हैं. कुछ कैंसिल की गई हैं. इनके बारे में कोंकण रेलवे की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












