बंगलुरू के पास ट्रेन हादसा, 9 की मौत

इमेज स्रोत, PTI
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कर्नाटक के बंगलुरू से तक़रीबन 40 किलोमीटर दूर अनेकल के पास हुए एक ट्रेन हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग ज़ख़्मी हैं.
अतिरिक्त डीजीपी रेलवे, आरपी शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि मरने वालों की तादाद बढ़ भी सकती है.
कुछ मुसाफ़िरों को एंबुलेंस से पास के अस्पताल तक ले जाया गया है.
स्टेशन से कुछ दूर

इमेज स्रोत, AFP
इर्नाकुलम जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस बंगलुरू से निकलकर थोड़ी ही दूर गई थी, जब इसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
दक्षिण पश्चिमी रेल के मुताबिक़ दुर्घटना सुबह 7.35 पर हुई.
विनय नामक एक यात्री ने कहा, ''मैं कोयंबटूर जाने के लिए सुबह छह बजे ट्रेन पर सवार हुआ. मुझे हल्की सी झपकी लग गई, तभी मुझे एक झटका लगा और मैंने देखा कि लोग गिर रहे हैं. मैंने इमरजेंसी खिड़की से निकलने की कोशिश की, पर वहां काफ़ी धुआं भरा था. मैं कूदकर ट्रेन से बाहर निकला.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








