न्यूयॉर्क : ट्रेन कार से टकराई, सात मरे

हादसे के बाद ट्रेन में लगी आग

इमेज स्रोत, AP

न्यूयॉर्क में एक रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेन और कार के बीच हुई टक्कर में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

इस टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई. हादसे में कम से कम बारह लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

ये दुर्घटना शहर के उत्तरी हिस्से में वालहलॉ इलाके में हुई. अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार शाम हुई इस दुर्घटना में मृतकों में कार की महिला ड्राइवर और छह लोग ट्रेन में सवार यात्री थे.

मेट्रो नार्थरोड के प्रवक्ता ऐरोन डोनोवान ने कहा कि यह दुर्घटना न्यूयॉर्क से क़रीब 32 किमी उत्तर में स्थित वलहला में हुई.

व्यस्त रेलवे ट्रैक

प्रवक्ता ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रेन कार को ख़ींचकर काफी दूर तक ले गई. इसके बाद कार और ट्रेन के अगले हिस्से में आग लग गई.

यात्रियों को ट्रेन के पिछले हिस्से के निकास द्वार से बाहर निकालना पड़ा.

दुर्घटना के बाद ट्रेन के क़रीब चार सौ यात्रियों को ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल पर उतार लिया गया. उन्हें उनकी जगह पहुँचाने के लिए बसें भेजी गई हैं.

लांग आइसलैंड रेलरोड के बाद मेट्रो नार्थरोड अमरीका का दूसरा सबसे व्यस्ततम रेलवे ट्रैक है. इसे 1983 में बनाया गया था.

न्यूयॉर्क और कॉनेटिकट के बीच इसमें प्रतिदिन क़रीब दो लाख 80 हज़ार यात्री यात्रा करते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>