दिल्ली में कश्मीरी पंडितों का विरोध

इमेज स्रोत, PTI
कश्मीरी पंडितों ने बड़ी संख्या में रविवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. 'आई प्रोटेस्ट. 25 ईयर्स आॅफ एग्ज़ाइल, 25 ईयर्स आॅफ डिनायल' नाम से लोगों ने अपना विरोध जताया.

इमेज स्रोत, Twitter
कुछ ही देर में यह विरोध ट्विटर पर <link type="page"><caption> #OurKashmirWeDecide</caption><url href="https://twitter.com/search?q=%23OurKashmirWeDecide&src=tyah" platform="highweb"/></link> नाम से ट्रेंड करने लगा. कई लोगों ने इस हैशटैग के ज़रिए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की.
ग़ौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कल बयान दिया था कि वो कश्मीरी पंडितों के लिए घाटी में अलग से टाउनशिप बनाए जाने का विरोध करेंगे.

इमेज स्रोत, PTI
रख़ी अपनी मांग
विरोध कर रहे लोगों ने जम्मू कश्मीर सरकार से घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या में शामिल सभी लोगों के ख़िलाफ अभियोजन पक्ष के मामलों को फिर से खोलने की मांग की.
काले रंग की टी-शर्ट पहने और काले बैंड लगाए कई प्रदर्शनकारियों ने हुर्रियत कांफ्रेन्स एवं अलगाववादी नेताओं के ख़िलाफ नारे लगाए.
सरकार का रुख़
केंद्र सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए अलग टाउनशिप का प्रस्ताव रखा था. भाजपा नेता शहनवाज़ खान ने इस मुद्दे पर कहा है, कश्मीरी पंडितों को कोई भी कश्मीर लौटने से रोक नहीं सकता है. उन्हें कश्मीर में बसाया नहीं जा रहा, वो तो अपने घर लौट रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








