कश्मीर: बलात्कार मामले में 4 को फांसी

इमेज स्रोत, AFP Getty Images
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने एक नाबालिग़ के बलात्कार और हत्या के मामले में चार लोगों को फांसी की सज़ा सुनाई है.
सादिक़ मीर, अज़हर अहमद, जहांगीर अशरफ़ और सुरेश कुमार ने 13 साल की ताबिंदा ग़नी के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. ये मामला आठ साल पुराना है और कुपवाड़ा का है.
श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता रियाज़ मशरूर ने बताया कि अदालत ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर' मामला बताते हुए दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई.
अदालत ने पिछले हफ़्ते इन चारों को बलात्कार और हत्या का दोषी क़रार दिया था. चारों अभियुक्त अगस्त 2007 से ही जेल में हैं.
पुलिस केस में कहा गया था कि ताबिंदा को पहले अग़वा किया गया, फिर सामूहिक बलात्कार के बाद उसका क़त्ल कर दिया गया.
मानवधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्थाएं इस तरह के मामलों में लंबे समय से न्याय की मांग उठाती रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









