नन रेप केस में चार और गिरफ़्तार

नन रेप मामला

इमेज स्रोत, AFPWest Bengal Police

पश्चिम बंगाल में एक बुज़ुर्ग नन के बलात्कार के मामले में पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक़, ये सभी बांगलादेशी हैं और इन्हें पंजाब से गिरफ़्तार किया गया है.

इस मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

कथित हमलावरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जब वे बलात्कार से पहले लूटपाट कर रहे थे.

हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि गिरफ़्तार किए गए लोग वही हैं, जो फ़ुटेज में दिखाई दे रहे हैं.

सभी आठ लोगों की शिनाख़्त

पश्चिम बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप कुमार अदक ने समचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इन चार लोगों का हुलिया संदिग्धों की तस्वीरों और स्केच से मिलता जुलता है.

पुलिस ने पिछले हफ़्ते इस मामले से संबंधित दो लोगों को गिरफ़्तार किया था. इनमें से एक व्यक्ति को मुंबई से गिरफ़्तार किया गया था.

विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Dibyangshu Sarkaria AFP

दिलीप कुमार अदक के अनुसार, पुलिस ने उन सभी आठ लोगों की शिनाख़्त कर ली है जो 14 मार्च को राणाघाट के कॉन्वेंट में घुसे थे.

इस घटना पर पूरे देश में लोगों ने रोष ज़ाहिर किया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर चिंता जताई थी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले पर फौरी कार्रवाई का वायदा किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>