न्यूड वीडियो पर कुछ नहीं कहा: राधिका आप्टे

इमेज स्रोत, RADHIKA APTE
सोशल मीडिया पर अपना एक न्यूड वीडियो लीक होने के बाद अभिनेत्री राधिका आप्टे ने ट्वीट किया है कि उन्होंने इस संबंध में किसी न्यूज़ चैनल या मीडिया से कोई बात नहीं की है.
पिछले दिनों मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ ये वीडियो लीक करने के लिए एफ़आईआर दर्ज कर ली है.
निर्देशक अनुराग कश्यप की शिक़ायत के बाद ये एफ़आईआर लिखी गई.
वीडियो हुआ लीक

इमेज स्रोत, RADHIKA APTE
सोशल मीडिया पर लीक हुई ये क्लिप अनुराग कश्यप की आने वाली एक शॉर्ट फ़िल्म का हिस्सा है.
हालांकि इस बारे में अनुराग कश्यप ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि वो इसके लिए ख़ुद को नैतिक रूप से ज़िम्मेदार मानते हैं और इस सिलसिले में जो भी ज़रूरी कार्रवाई होगी करेंगे.
ये शॉर्ट फ़िल्म एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट का हिस्सा है और अब तक रिलीज़ नहीं हुई है.
इस फ़िल्म में राधिका के अलावा सत्यदीप मिश्रा भी हैं.
राधिका इससे पहले फ़िल्म 'हंटर', 'बदलापुर' और 'शोर इन द सिटी' में नज़र आ चुकी हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












