हिट एंड रन: सलमान पर फ़ैसला छह मई को

इमेज स्रोत, AP
वर्ष 2002 के 'हिट एंड रन' मामले में हिंंदी फ़िल्मों के अभिनेता सलमान ख़ान पर छह मई को फ़ैसला सुनाया जाएगा.
मुंबई की एक अदालत ने ये जानकारी दी है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि चार घायल हुए थे.
आरोप है कि बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान ख़ान नशे में गाड़ी चला रहे थे. गाड़ी नियंत्रण से बाहर होने के कारण फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ दौड़ी.
लेकिन सलमान ने अदालत ने कहा कि न वे नशे में थे और न ही गाड़ी चला रहे थे.
सलमान ख़ान ने इससे भी इनकार किया था कि वे दुर्घटना के बाद मौक़े से भाग गए थे.
सलमान के वकील ने दलील दी थी कि प्रतयक्षदर्शी रवींद्र पाटिल के बयान को नहीं स्वीकार किया जाना चाहिए क्योंकि उनकी मौत हो चुकी है.
इस मामले में हाल में एक मोड़ तब आ गया था जब सलमान ख़ान के ड्राइवर अशोक सिंह ने बयान दिया कि घटना के वक़्त वो गाड़ी चला रहे थे.

इमेज स्रोत, AFP
सलमान ने अदालत को बताया कि उन्होंने ही अपने ड्राइवर से कहा था कि वे पुलिस को सूचित करें. सलमान ने अदालत के सामने ये भी दावा किया कि वे वहाँ 15 मिनट तक रहे.
हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मुंबई की ट्रायल कोर्ट को पिछली सुनवाई के दौरान नौ अक्तूबर को कहा था कि कार चालक की सीट पर सलमान ख़ान बैठे थे.
जुहू के जेडब्ल्यू मैरिएट होटल के इस स्टॉफ़र ने सलमान की पहचान गाड़ी चालक के तौर पर की थी.
गवाह ने बताया था कि पार्किंग स्टॉफ़ के तौर पर उसने देखा था कि जब सलमान की लैंड क्रूजर होटल से निकली थी तब वे उसे चला रहे थे, जबकि सलमान का बॉडीगॉर्ड उनकी दाईं ओर बैठा था और गायक कमाल ख़ान पीछे वाली सीट पर थे.
लेकिन सलमान ख़ान का दावा है कि उनकी साइड का दरवाज़ लॉक हो गया था, इसलिए वे ड्राइवर की साइड से गाड़ी से उतरे थे.

हिट एंड रन मामले के गुम हुए दस्तावेज़ों के मिलने के बाद पिछले 24 सितंबर से मामले की सुनवाई नए सिरे से शुरू हुई.
इस मामले में पहले सलमान पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला चल रहा था, लेकिन अब 48 साल के अभिनेता पर ग़ैर-इरादतन हत्या का आरोप है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












