देखिए जब सलमान ने झाड़ू उठाई

इमेज स्रोत, Salmans Twitter Page
बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत न सिर्फ़ झाड़ू उठाई बल्कि अगले 'नौ लोगों' को इसके लिए नामित भी कर दिया है.
सलमान ने <link type="page"><caption> ट्वीट करके</caption><url href="https://twitter.com/BeingSalmanKhan" platform="highweb"/></link> इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने सफ़ाई की तस्वीरें लगाईं और लिखा, "मैंने कल करजत से शुरुआत की, ये देखो तस्वीरें."
इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस अभियान के लिए और उसमें उनका नाम शामिल करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

इमेज स्रोत, Salmans Twitter
सलमान ने सबसे पहले फ़ेसबुक पर अपने फ़ैन्स और ट्विटर के अपने फ़ॉलोअर्स को इस अभियान के लिए नामित किया.
आमिर और रजनीकांत का नाम
उनका कहना था, "हममें से हर एक अंतर पैदा कर सकता है."

इमेज स्रोत, Press Information Bureau
फिर उन्होंने आठ जाने-माने लोगों का नाम लिखा.
सलमान ने बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान, उद्योगपति अज़ीम प्रेमज़ी, आईसीआईसीआई की चंदा कोचर, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह, उद्योगपति प्रदीप धूत, पत्रकार रजत शर्मा, दक्षिण भारतीय फ़िल्म सुपरस्टार रजनीकांत और टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन को इसके लिए नामित किया है.
इसके बाद उमर अब्दुल्लाह ने ट्विटर के ज़रिए ही सलमान को धन्यवाद दिया और कहा कि वह ट्विटर पर ही अगले नौ लोगों को नामित करके जानकारी देंगे.

इमेज स्रोत, Salmans Twitter
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए नौ लोगों को इसके लिए नामित किया था और कहा था कि वे अगले नौ लोगों को नामित करके कड़ी आगे बढ़ाएँ.
(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)












