प्रधानमंत्री ने क्यों उठाया झाड़ू

प्रधानमंत्री नरेंद्र् मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 2019 तक चलेगा.

नई दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए.
नई दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा उठाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद झाड़ू भी लगाया और कूड़ा भी उठाया.
नई दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य सफ़ाईकर्मि.
इमेज कैप्शन, केंद्र सरकार की ओर से शुरु किया गया स्वच्छ भारत अभियान देशभर में 2019 तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाल्मीकि बस्ती में इको फ़्रैंडली शौचालय का उद्घाटन करते हुए
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में एक इकोफ्रेंडली शौचालय का उद्घाटन भी किया.
 वाल्मीकि मंदिर का मुआयना करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाल्मीकि बस्ती में स्थित वाल्मीकि मंदिर भी गए और उसे घूम-घूमकर देखा.
 वाल्मीकि मंदिर के पुजारी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
इमेज कैप्शन, वाल्मीकि मंदिर के पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंदिर के बारे में पूरी जानकारी दी.
वाल्मीकि मंदिर में एक गाय को दुलारते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
इमेज कैप्शन, नई दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में एक गाय को दुलारते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
 राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बच्चों की एक दौड़ में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, नई दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने के बाद प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट गए और वहां आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलवाई और बच्चों की एक दौड़ को रवाना किया.