सलमान भाई ने तो बुलाया था: शाहरुख़

इमेज स्रोत, Hoture
सलमान ख़ान ने शाहरुख़ ख़ान को न्यौता दिया था लेकिन शाहरुख़ उसे क़बूल ना कर सके.
फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के एक नए गाने को लॉन्च करने पहुंचे शाहरुख़ ख़ान ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "हमें अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने के लिए सलमान भाई ने अपने टीवी शो बिग बॉस में बुलाया था. ये उनकी सज्जनता थी. लेकिन समय की कमी की वजह से हम नहीं जा पाए."
उन्होंने मीडिया से ग़ुज़ारिश की कि इस तरह की बातों का बहुत मतलब ना निकाले जाए.
शाहरुख़ ने कहा, "हमारी फ़िल्म सौ दिन पूरे कर लेगी और हमारे पास वक़्त होगा तो हम ज़रूर जाएंगे."

इमेज स्रोत, RED CHILLIES
आलोचना
'हैप्पी न्यू ईयर', बॉक्स ऑफ़िस पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है लेकिन समीक्षकों को पसंद नहीं आई.
इसे कई विश्लेषकों ने 'निराशाजनक' फ़िल्म बताया.
इस पर शाहरुख़ ख़ान ने कहा, "उनके विचारों का स्वागत है. अगली बार हम कोशिश करेंगे कि ऐसी फ़िल्म बनाएं जो उन्हें भी पसंद आए."
लेकिन शाहरुख़ के बगल में बैठी फ़िल्म की निर्देशक फ़राह ख़ान की समीक्षकों के प्रति शायद इतनी नेक राय नहीं थी.

इमेज स्रोत, HOTURE
उन्होंने कहा, "मुझे उनसे कोई मतलब नहीं. मेरे लिए मायने रखती आम लोगों की राय. और फ़िल्म उन्हें बहुत पसंद आ रही है."
'पीके' का ट्रेलर
'हैप्पी न्यू ईयर' के साथ आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीके' का ट्रेलर भी दिखाया जा रहा है.
शाहरुख़ ख़ान के मुताबिक़ इतनी बड़ी फ़िल्म का ट्रेलर उनकी फ़िल्म के साथ जोड़ा जाना सम्मान की बात है.

इमेज स्रोत, HOTURE
आमिर ने भी शाहरुख़ की तारीफ़ करते हुए कहा था कि 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी बड़ी फ़िल्म के साथ ट्रेलर दिखाने से उसे काफ़ी सारे लोग देख पाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












