रैली के एक दिन पहले किसानों से मिले राहुल

इमेज स्रोत, INCINDIA
लंबी छुट्टी बिताने के बाद दो दिन पहले दिल्ली वापस लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपने घर पर किसानों से मुलाक़ात की.
शनिवार सुबह ही देश के विभिन्न राज्यों से किसान राहुल गांधी के आवास पर इकट्ठा हो गए थे.
किसानों से यह मुलाक़ात कांग्रेस की रविवार को होने वाली किसान रैली के एक दिन पहले हो रही है.
वापस आने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर राहुल को देखा गया.
किसानों की रैली

इमेज स्रोत, INC INDIA
ग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी राहुल के घर पहुंचे थे.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वो किसानों के संघर्ष में पूरा साथ देंगे.
हुड्डा ने कहा कि ओले गिरने और बेमौसम बारिश के कारण किसानों की हालत पहले से ही ख़राब है. उन्हें मुआवज़ा भी पर्याप्त नहीं दिया जा रहा है
राहुल गांधी बजट सत्र शुरू होने के पहले ही छुट्टी पर चले गए थे. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि सोनिया और राहुल के बीच पार्टी कार्यशैली को लेकर टकराव है और वो नाराज़ चल रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













