लंबी छुट्टी के बाद राहुल की घर वापसी

इमेज स्रोत,
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 56 दिनों की छुट्टी के बाद गुरुवार को भारत वापस लौट आए हैं.
बजट सत्र शुरू होने के पहले ही राहुल के छुट्टी पर जाने पर विपक्षी पार्टियों खासकर भाजपा ने सवाल खड़े किए थे.
ऐसी अटकलें भी लगाई गईं कि सोनिया और राहुल के बीच पार्टी कार्यशैली को लेकर टकराव है, इसीलिए वो नाराज़ होकर छुट्टी पर चले गए.
हालांकि पार्टी सूत्रों ने इससे इनकार किया था.

इमेज स्रोत, PTI
तीस मार्च को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में 19 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली किसान रैली से राहुल की वापसी के संकेत दिए थे.
इस बीच विपक्षी पार्टियों ने राहुल गांधी के लौटने पर तंज भरे अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई राजनेता इतनी लंबी छुट्टी पर गया हो. राजनीति कोई पार्ट टाइम काम नहीं है. राहुल गांधी को तय करना होगा कि वे राजनीति में रहना भी चाहते हैं या नहीं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












