मोदी की तीन देशों की यात्रा का नतीजा

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा का आज आख़री दिन है. कई अहम समझौतों और मुद्दों पर बात करने के बाद मोदी शुक्रवार को भारत लौटने के लिए निकल चुके हैं.
मोदी फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के लिए नौ दिन की यात्रा पर निकले थे. फ्रांस में 4 दिन और जर्मनी में 2 दिन बिताने के बाद मोदी पहुंचे 2 दिन की कनाडा यात्रा पर, जहां से वे शुक्रवार को भारत लौटेंगे.
<bold>पढ़ें - <link type="page"><caption> 11 महीने में मोदी गए 15 देश</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150417_modi_foreign_trips_du" platform="highweb"/></link></bold>
इन तीनों देशों में क्या-क्या किया मोदी ने, डालते हैं एक नज़र
फ्रांस के साथ हुए समझौते

इमेज स्रोत, PTI
यहां फ्रांसीसी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से मुलाकात की. उन्होंने मेक इन इंडिया के विषय पर बात की.
ओलांद के साथ सैन नदी के ऊपर उनकी <link type="page"><caption> 'नाव पे चर्चा'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150410_modi_hollande_paris_an" platform="highweb"/></link> काफ़ी चर्चा में रही.
- फ़्रांस से भारत 36 रफ़ाएल लड़ाकू विमान जल्द से जल्द ख़रीदेगा.
- महाराष्ट्र में जैतापुर में परमाणु ऊर्जा प्लांट के लिए सहयोग, छह प्लांट बनाने की ओर प्रगति.
- भारत को तीन स्मार्ट शहर बनाने में भी मदद करेगा. इनमें पॉन्डिचेरी भी शामिल है जो कभी फ़्रांस का उपनिवेश था.
- भारत में एयरबस आने वाले सायलों में दो अरब यूरो का निवेश करेगा.

इमेज स्रोत, Reuters
- छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी ढूंढने के लिए ज़्यादा समय तक रुक पाएंगे.
- दोनों देशों में वीज़ा नियम आसान करने पर भी सहमति.
- सेमी हाई स्पीड रेल के क्षेत्र में सहयोग को लेकर सहमति.
- फ़्रांस ने कहा कि मुंबई हमलों के आरोपी ज़की-उर रहमान लखवी की रिहाई हैरान करने वाली.
- अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में समझौता
- स्पोर्ट्स मेडिसिन, खेल के क्षेत्र में महिला और विकलांगो की भागीदारी पर समझौता
जर्मनी के साथ हुए समझौते

इमेज स्रोत, AFP
- दोनों देशों के मध्य खुले व्यापार पर समझौता.
- शहरी विकास पर साझेदारी, भारत में वर्किंग ग्रुप बनेगा.
- भारत में जर्मनी कंपनियों के लिए अधिक सुविधा देने पर ताकि जर्मन निवोशक अधिक निवेश कर सकें.
- शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग, दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी.
कनाडा के साथ हुए समझौते

इमेज स्रोत, Getty
- पांच वर्षों में भारत, कनाडा से तीन हज़ार टन से ज़्यादा यूरेनियम खरीदेगा. इसका इस्तेमाल भारत के परमाणु कार्यक्रम में किया जाएगा.
- तेल और गैस के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने पर सहमति. साथ ही अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने पर सहयोग.
- भारत में कनाडा की ग्रेंड चैलैंजेस 25 लाख केनेडियन डॉलर का निवेश करेगी.
- टोरंटो और नई दिल्ली के बीच एयर कनाडा की सीधी उड़ानों पर सहमति.
- आंतकवाद के ख़िलाफ़ दोनों देश मिल कर लड़ेंगे.
- नेशनल स्किल डेवेलेपमेन्ट काउंसिल ऑफ़ इंडिया और कनाडा की शिक्षा संस्थानों और अन्य कई
- संस्थानों के मध्य 13 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









