जब ओबामा ने लिखा, 'नरेंद्र और मैं'

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी पत्रिका 'टाइम' की दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में नरेंद्र <link type="page"><caption> मोदी का परिचय</caption><url href="http://time.com/3823155/narendra-modi-2015-time-100/" platform="highweb"/></link> बराक ओबामा ने लिखा है.
इसका शीर्षक दिया गया है 'इंडियाज़ रिफ़ार्मर इन चीफ़' यानी भारत के मुख्य सुधारक.
इसमें उन्होंने मोदी के चाय बेचने और डिजिटल इंडिया जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का ज़िक्र किया है.
ओबामा ने मोदी का परिचय कुछ यूं लिखा-
प्रेरक जीवनगाथा

इमेज स्रोत, Getty
बचपन में नरेंद्र मोदी अपने परिवार की मदद के लिए पिता के साथ चाय बेचा करते थे. आज वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं और ग़रीबी से लेकर प्रधानमंत्री बनने की उनका जीवन, उभरते भारत के बहुआयामी चरित्र और संभावनाओं को दिखाता है.
भारतीयों को अपनी सफलता के नक़्शे क़दम पर ले चलने के लिए प्रतिबद्ध मोदी ने ग़रीबी कम करने, शिक्षा में सुधार, महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने और जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटते हुए भारत की असली आर्थिक संभावनाओं को साकार करने वाला महत्वाकांक्षी नज़रिया पेश किया है.
भारत की ही तरह वो ऩए और पुराने को आत्मसात करते हैं. वो योग के ऐसे अनुयायी हैं जो ट्विटर के ज़रिेए भारतीय नागरिकों से जुड़ते हैं और दूसरी ओर 'डिजिटल इंडिया' का सपना देखते हैं.
जब वो वॉशिंगटन आए थे तब नरेंद्र और मैं डॉक्टर मार्थिन लूथर किंग जूनियर के स्मारक पर साथ गए थे.
हमने किंग और गांधी के उपदेशों पर बात की थी और चर्चा की थी कि कैसे अपने देशों में विविधता और धार्मिक विश्वास एक ताक़त है, जिसे हमें सुरक्षित रखना है.
प्रधानमंत्री मोदी मानते हैं कि एक अरब से अधिक भारतीयों का एक साथ रहना और प्रगति करना विश्व के लिए एक प्रेरक मॉडल हो सकता है.
(इस सूची में जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल का परिचय यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको और इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी का परिचय ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लिखा है.वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का परिचय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड ने लिखा है.)
(इस सूची में नाजीरिया के चरमपंथी संगठन अल शबाब के मुखिया अबु बकर शेकाओ को भी जगह दी गई है.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












