'उन पर दबाव डालें जो चरमपंथियों को शरण दें'

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में कहा "हमें उन देशों पर दबाव डालना चाहिए जो चरमपंथियों को शरण और सहायता देते हैं."
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ एक संयुक्त प्रेस मीट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "चरमपंथ ने नया और ख़तरनाक रूप ले लिया है. हमें इससे निपटने के लिए व्यापक रणनीति तैयार करनी चाहिए."
प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर मंगलवार को जर्मनी से कनाडा रवाना होंगे.
'शेर और बाज़ की जोड़ी'

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी दोनों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य होना चाहिए और दुनिया को इससे फ़ायदा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "शेर और बाज़ की जोड़ी बहुत अच्छी बनेगी, मुझे इसका यकीन है. मैं जब 'मेक इन इंडिया' की बात करता हूं तो स्वाभाविक रूप से जर्मनी के साथ सहयोग की बात सोचता हूं."
उन्होंने भारत के भौतिक विज्ञानी और नोबेल विजेता सर सीवी रामन की पीएचडी संबंधित दस्तावेज़ जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल को गिफ़्ट किए. रामन जर्मन जानते थे और कई जर्मन वैज्ञानिक उनके प्रेरणा स्रोत थे.

इमेज स्रोत, EPA
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत में जर्मन कंपनियों के निवेश और व्यापार की सुविधा के लिए तंत्र विकसित किया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












