भारतीयों को फ़्रांसीसी वीज़ा 48 घंटों में

इमेज स्रोत, AFP
फ़्रांस जाने वाले भारतीयों के लिए खुशख़बरी है.
फ़्रांस ने अब भारतीयों को अर्जी देने के 48 घंटों के अंदर ही वीज़ा देने का फ़ैसला किया है.
जल्द लागू होगा फ़ैसला

इमेज स्रोत, TWITTER
फ़्रांसीसी अधिकारियों ने कहा है कि 48 घंटे के अंदर वीज़ा देने का फ़ैसला लिया जा चुका है और इसे जल्द लागू करने की प्रक्रिया तेज़ की जा रही है.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरउद्दीन ने ट्वीट कर कहा है, "फ़्रांस ने 48 घंटे में वीज़ा देने का फ़ैसला कर लिया है और इसे लागू करने की प्रक्रिया को भी तेज़ कर दिया है. "
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों फ्रांस के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां राष्ट्रपति फ़्रांस्वा ओलांद से मुलाकात कर दोतरफ़ा रिश्तों पर बातचीत की. दोनों देशों के बीच 17 समझौतों पर दस्तख़त किए गए.
दोनों देशों ने यह भी तय किया चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई में दोनों मिल कर काम करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









