भारत के पास ताकत है, मौका चाहिए: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

कनाडा के शहर टोरंटो के रिकोकॉलेजियम ऑडिटोरियम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया.

नज़ारा न्ययूॉर्क के मैडिसन स्कवेयर या फिर ऑस्ट्रेलिया में हुई मोदी की ऐसी ही सभा से अलग नहीं था. कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफ़न हार्पर के साथ मोदी रिकोकॉलेजियम पहुंचे, जहां उन्हें सुनने के लिए हज़ारों लोग मौजूद थे.

मोदी ने कनाडा के विकास में भारतीयों के योगदान की ख़ास तौर पर चर्चा की.

मोदी ने कहा कि ''कनाडा का हर नागरिक भारतीयों के प्रति गौरव अनुभव करता है और जब दुनिया के किसी देश में किसी भारतीय के पराक्रम की गाथा सुनते हैं तो सीना चौड़ा हो जाता है.''

उन्होंने कहा, "भारत के पास शक्ति है कर गुज़रने की बस मौका चाहिए."

कनाडा में मोदी

मोदी

इमेज स्रोत, Getty

मोदी ने कनाडा के साथ रिश्तों पर ज़ोर दिया, लेकिन इस बात पर हैरानी भी जताई कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री को कनाडा का दौरा करने में 42 साल गए गए.

इंदिया गांधी ने 1973 में कनाडा का आधिकारिक दौरा किया था. हालांकि 1987 में राजीव गांधी कॉमनवेल्थ देशों के सम्मेलन के लिए कनाडा गए थे, जबकि 2010 में मनमोहन सिंह जी20 देशों की बैठक में हिस्सा लेने वहां गए थे.

जब मोदी ने 42 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कनाडा यात्रा का ज़िक्र किया तो लोगों में उत्साह था.

टोरंटो में मोदी ने कहा कि भारत के पास वो संपत्ति है जो दुनिया में किसी के पास नहीं है. उनका इशारा देश की युवा की पीढ़ी की तरफ़ था.

मोदी ने कहा कि ''हिंदुस्तान नौजवान देश है जहां पर 80 करोड़ नौजवान हैं, 160 करोड़ मज़बूत भुजाएं हैं और 80 करोड़ सपने हैं, वो देश क्या कुछ नहीं कर सकता?''

उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफ़न हार्पर के साथ नरेंद्र मोदी.

मोदी ने अपने भाषण में जनधन योजना को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया और स्वच्छ भारत अभियान के साथ साथ पहले ही प्रयास में मंगल तक पहुंचने की भारत की सफलता के बारे में बोले.

उन्होंने मंगल मिशन की ज़िक्र करते हुए, भारत के वैज्ञानिकों के कौशल की तारीफ़ भी की.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देना भी अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया और कनाडा से यूरेनियम मिलने के समझौते को इसमें सहायक बताया है.

मोदी ने कनाडा और भारत की दोस्ती और भारत माता के नारे के साथ अपना भाषण ख़त्म किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>