जनता परिवार : कब मिलीं और बिछड़ी पार्टियाँ

जनता परिवार के विलय का ऐलान हो गया है. इस नई पार्टी के अध्यक्ष होंगे मुलायम सिंह यादव.
इस विलय में शामिल छह पार्टियां कब और कैसे पैदा हुईं और इनकी मौजूदा स्थिति क्या है, पढ़िए विस्तार से.
राष्ट्रीय जनता दल
राष्ट्रीय जनता दल का गठन पांच जुलाई, 1997 को हुआ था. तब लालू प्रसाद यादव तत्कालीन जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री थे.
वो बहुचर्चित चारा घोटाले में अभियुक्त थे. उन पर जनता दल के एक धड़े द्वारा पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने का दबाव था.

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
ऐसे में दिल्ली में लालू ने अपने समर्थक 17 लोकसभा और 8 राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद या आरजेडी के गठन की घोषणा की.
साथ ही अपनी पार्टी को ‘रियल जनता दल’ क़रार देते हुए इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
चुनाव चिह्नः लालटेन, झंडे का रंगः हरा, प्रमुख राजनीतिक मौजूदगी: बिहार
जनता दल यूनाइटेड
जनता दल यूनाइटेड या जदयू आज जिस स्वरूप में सामने है, वह 2003 में तत्कालीन समता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के विलय के बाद अस्तित्व में आया था.
तब समता पार्टी के अध्यक्ष जॉर्ज फर्नांडीस और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव थे.

इमेज स्रोत, PTI
विलय के बाद शरद यादव जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और वर्तमान में भी हैं.
इसके पहले 1994 में नीतीश कुमार और दूसरे नेताओं ने लालू प्रसाद यादव का विरोध करते हुए समता पार्टी का गठन किया था.
चुनाव चिह्नः तीर, झंडे का रंगः हरा, प्रमुख राजनीतिक मौजूदगी: बिहार
समाजवादी पार्टी

इमेज स्रोत, AP
समाजवादी पार्टी का गठन 4 अक्तूबर, 1992 को लखनऊ में हुआ था.
तब पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व वाले समाजवादी जनता पार्टी से टूट कर मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी बनी थी.
मुलायम सिंह यादव तब से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
चुनाव चिह्नः साइकिल, झंडे का रंगः लाल और हरा, प्रमुख राजनीतिक मौजूदगी: उत्तर प्रदेश
इंडियन नेशनल लोक दल

इमेज स्रोत, PTI
इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी या इनेलो) का गठन 29 अप्रैल, 1998 को चौधरी ओम प्रकाश चैटाला के नेतृत्व में हुआ था.
चुनाव चिह्नः चश्मा, झंडे का रंगः हरा, प्रमुख राजनीतिक मौजूदगी: हरियाणा
जनता दल (सेक्युलर)
जनता दल (सेक्युलर) 1999 में वजूद में आया. उस साल जनता दल में एक और टूट हुई थी.
तब एक धड़ा जॉर्ज फर्नांडीस के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल के साथ चला गया था.
जबकि एक धड़ा एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व में जनता दल (सेक्युलर) के रूप में सामने आया.
चुनाव चिह्नः सर पर फसल की गठरी उठाए महिला, झंडे का रंगः हरा, प्रमुख राजनीतिक मौजूदगी: कर्नाटक
(राजद, जदयू और सपा का विवरण इनके पार्टी कार्यालय, वेबसाइट और जानकारों से बात-चीत के आधार पर. जबकि इंडियन नेशनल लोक दल और जनता दल (सेक्युलर) का विवरण उनके आधिकारिक वेबसाइट से.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












