बीजेपी के ख़िलाफ़ एकजुट होगा जनता परिवार?

मुलायम सिंह यादव

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में ये विलय हो रहा है

दिल्ली में बुधवार को जनता परिवार की छह पार्टियों की अहम बैठक हो रही है जिसमें विलय को लेकर कोई फ़ैसला हो सकता है.

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव पहले ही अपने पार्टी के विलय की घोषणा कर चुके हैं.

'एक झंडा और एक निशान' के तहत अभी तक छह पार्टियां साथ आने को राज़ी हो चुकी हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, इंडियन नेशनल लोकदल, जनता दल सेक्युलर और समाजवादी जनता पार्टी शामिल हैं.

लालू यादव कह चुके हैं कि विलय पर सहमति हो चुकी है, और अब ऐलान तो बस औपचारिकता है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे नाकाम नेताओं का जमावड़ा कह कर खारिज कर रही है.

बिहार पहली परीक्षा

इमेज स्रोत, manish shandilya

इस नई पार्टी की पहली परीक्षा बिहार में होगी जहां इस साल के आख़िर में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसका सामना भारतीय जनता पार्टी से होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी मुखिया लालू यादव को उम्मीद है कि एक साथ आने से दोनों पार्टियों के वोट एक साथ पड़ेंगे और वो भाजपा का रास्ता रोकने में कामयाब रहेंगे.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी जनता परिवार के विलय पर चुटकी ले रही है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं, "जनता परिवार एक परिवार तो है लेकिन इसके साथ जनता नहीं है."

वहीं कई आलोचक विलय की कोशिशों पर ये कह कर भी सवाल उठाते हैं कि नई पार्टी में दिग्गज नेताओं को समाहित करना आसान नहीं होगा क्योंकि मुलायम सिंह हो या लालू यादव, नीतीश कुमार हो या देवगौड़ा या फिर चौटाला परिवार, सभी के अपने हित और अपनी महत्वकांक्षाएं हैं.

बावजूद इसके, भारतीय जनता पार्टी के उभार ने इन सभी दलों के अस्तित्व के लिए चुनौती पैदा की है, जिससे निपटने के लिए उन्होंने विलय का ये तरीका खोजा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>