फ़ेरीवालों के ख़िलाफ़ सितारे उतरे सड़क पर

Rishi Kapoor Protest

इमेज स्रोत, Madhupal

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

मुंबई के आलीशान पाली हिल इलाके में कई बॉलीवुड सितारों का आशियाना है.

पाली हिल इलाके में सरकार ने हॉकिंग ज़ोन्स बनाने का निर्णय लिया है.

इससे यहां की सड़कों पर छोटे दुकानदारों और ठेलेवालों को रोज़ी रोटी कमाने का ठिकाना मिल सकेगा.

लेकिन बॉलीवुड की हस्तियों को यह नागवार गुज़र रहा है.

प्रस्तावित हॉकिंग ज़ोन्स के खिलाफ़ रविवार को फ़िल्मी सितारों के साथ यहाँ रहने वाले लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

सड़क पर उतरे सितारे

अभिनेता ऋषि कपूर के नेतृत्व में फ़िल्मी सितारे जैसे कि प्रेम चोपड़ा और नीलम भी विरोध दर्ज कराने के लिए सड़क पर उतरे.

ऋषि कपूर और संगीतकार विशाल ददलानी के साथ पाली हिल रेज़िडेंट एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल थे.

कई मशहूर हस्तियां के घर हैं पाली हिल में

पाली हिल इलाके में कपूर परिवार तो रहता ही है, दिलीप कुमार, संजय दत्त, इमरान हाश्मी, इमरान ख़ान, गुलज़ार भी रहते हैं.

rishi_kapoor_protest

इमेज स्रोत, Madhupal

मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रेम चोपड़ा भी इसी इलाके में रहते हैं.

और अब इन में से कई बीएमसी के इस निर्णय से नाराज़ हैं.

अभिनेता ऋषि कपूर कहते हैं, "हॉकिंग ज़ोन्स बनने से हम सबको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा."

वो कहते हैं, "यहाँ शाम के वक़्त बहुत ट्रैफिक और शोर-गुल होता है. इतनी सारी इमारतों की वजह से पहले ही काफी भीड़ भाड़ है. ऐसे में इनके आने से तकलीफ़ होगी."

वे कहते हैं कि वे इन फेरी वालों के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन सिंगापुर की तर्ज़ पर हॉकर्स मार्केट बनाने की सलाह देते हैं.

ऋषि कपूर का कहना है कि हॉकिंग जोन्स सिर्फ पाली हिल क्यों, मालाबार हिल्स, निपियन सी रोड, वाल्केश्वर रोड और अल्टमोंट रोड पर भी बनाये जाने चाहिए.

प्रेम चोपड़ा ने कहा, ''इस इलाके को पर्यटन के लिहाज़ से आदर्श माना जाता है. मैं पूरी तरह से इस प्रोजेक्ट के खिलाफ हूँ. यहां हॉकर्स के आने से ये मुंबई के किसी अन्य इलाके की तरह ही बन जाएगा. ''

mumbai_hawkers

इमेज स्रोत, mumbai

50 हॉकिंग ज़ोन बनाने का प्रस्ताव

बीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक, पैदल यात्रियों की आवाजाही और सड़कों के विस्तृत सर्वे के बाद इन इलाकों में हॉकिंग ज़ोन्स बनाने का फैसला लिया गया है.

बताया जा रहा है कि एच-वेस्ट वार्ड ऑफ़िस ने इस इलाके में 50 हॉकिंग ज़ोन्स बनाने का प्रस्ताव दिया है.

ये हॉकिंग ज़ोन्स टर्नर रोड, पाली हिल रोड, 14वीं रोड, 15वीं रोड, 27वीं रोड, 31वीं रोड, मैन्युइल गोंसाल्वेस रोड, हिल रोड और सेंट जॉन रोड पर बनाए जाने की योजना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)