नरेंद्र मोदी से असहमत हुआ बॉलीवुड

इमेज स्रोत, EPA
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बॉलीवुड पर दिए गए बयान से फ़िल्म इंडस्ट्री सहमत नहीं है.
शनिवार को पुलिस महानिदेशकों की कॉन्फ़्रेंस में नरेंद्र मोदी ने कहा था, "फ़िल्म इंडस्ट्री ने आम लोगों के बीच पुलिस की बड़ी ख़राब छवि बनाई. मैं उनसे पूछता हूं कि ऐसा क्यों. हां, कुछ कमियां हैं लेकिन सिर्फ़ उन्हीं को क्यों हाईलाइट किया जाता है."
कई फ़िल्मों में पुलिस अफ़सर का किरदार निभा चुके बीते ज़माने के अभिनेता जीतेंद्र कहते हैं, "देखिए मैं उनकी बात को काट नहीं सकता. लेकिन मेरा मानना है फ़िल्में समाज का आईना है और जो बाहर होता है वही हम दिखाते हैं. मोदी एक बड़े आदमी हैं और उन्हें ऐसा लगा है तो उनकी बात में कुछ तो दम होगा."

इमेज स्रोत, prakash mehra productions
जीतेंद्र ने बताया कि ऐसी कई फ़िल्में भी बनीं हैं जिनमें कलाकारों ने ईमानदारी पुलिस अफ़सर का रोल निभाया है.
वो कहते हैं, "हमें पुलिस से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन ज़मीनी सच्चाई को नज़रअंदाज़ भी तो नहीं किया जा सकता."
'नज़रिया'

इमेज स्रोत, Yashraj Banner
राम लखन और खलनायक जैसी फ़िल्मों में एक ईमानदार पुलिसवाले की भूमिका निभा चुके जैकी श्रॉफ़ कहते हैं, "माना कि कुछ ऐसे किरदार निभाए गए हैं जिनमें पुलिस को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है लेकिन ऐसे भी तो तमाम किरदार हैं जिन्हें देख कर लोग पुलिस से प्रेरणा भी लेते हैं."

इमेज स्रोत, ARBAZ KHAN FILMS
युवा कलाकार अर्जुन कपूर के मुताबिक़ फ़िल्म, रचनात्मक माध्यम है और इसमें कहानी को पेश करने की छूट मिलनी चाहिए.
वो कहते हैं, "हम तो पुलिस की अच्छी छवि भी दिखाते हैं. ये देखने वाले पर निर्भर करता है कि वो क्या घर ले जाना चाहता है. ज़ंजीर, खाकी और सिंघम जैसी फ़िल्मों में पुलिस को अच्छी तरह से पेश किया गया है. हम टीचर नहीं है. हम तो समाज का आईना हैं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












