केंद्र ने कश्मीरी पंडितों के लिए मांगी ज़मीन

केंद्रीय गृहमंत्री से मिलते जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद.

इमेज स्रोत, PIB

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर सरकार से कश्मीरी पंडितों के लिए टाउनशिप बसाने के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने को कहा है.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई.

मुफ़्ती मोहम्मद ने केंद्रीय गृह मंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों के टाउनशिप के लिए जल्द से जल्द ज़मीन का अधिग्रहण कर उसे उपलब्ध कराएगी.

लोगों की उम्मीदें

इमेज स्रोत, BBC World Service

केंद्र सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक़ बैठक में होम गार्डों, विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के पारिश्रमिक, सीमा पार से हुई गोलीबारी में हुए नुकसान का मुआवज़ा और सुरक्षा से जुड़े खर्चों पर चर्चा हुई.

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि के लोगों को केंद्र सरकार और राज्य की गठबंधन सरकार से बहुत उम्मीदें हैं.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा और लोगों के कल्याण के क्षेत्र में गठबंधन की क्षमताओं का पूरा उपयोग करने के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी.

बैठक में गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौज़ूद थे.

<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>