फ्रांस: मस्जिदों की तादाद 'दोगुनी हो'

इमेज स्रोत, AP
फ्रांस में मुस्लिम समुदाय के एक नेता ने अगले दो साल में देश में मस्जिदों की संख्या दोगुनी करने की अपील की है.
दलील बुबकर पेरिस की सबसे बड़ी मस्जिद के संरक्षक और फ्रांसीसी मुस्लिम परिषद के अध्यक्ष भी हैं.
उन्होंने बताया कि फिलहाल फ्रांस में मस्जिदों की संख्या 2200 है, जो देश की मुस्लिम आबादी की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त नहीं है.
फ्रांस में मस्जिदों की संख्या दोगुनी करने की बात उन्होंने फ्रांसीसी इस्लामिक संगठनों के संघ की सालाना बैठक में कही.

इमेज स्रोत, Getty
फ्रांस की सरकार का अनुमान है कि देश में 50 लाख से 60 लाख मुसलमान रहते हैं, जो किसी भी पश्चिमी यूरोपीय देश के मुक़ाबले सबसे ज़्यादा है.
<bold>(हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








