दीपिका की 'च्वॉयस' पर उठ रहे हैं सवाल भी

दीपिका पादुकोण वीडियो 'माई च्वॉयस' में

इमेज स्रोत, HOMI ADAJANIA

फ़िल्म स्टार दीपिका पादुकोण के वीडियो ‘माई च्वॉयस’ पर सोशल मीडिया में काफ़ी प्रतिक्रिया हो रही है. वीडियो के लिए उन्हें तारीफ़ मिल रही है तो कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.

इस वीडियो में दीपिका यह कहती हुई दिखती हैं, "यह उनका बदन है तो सोच भी उनकी है और फ़ैसला भी उनका है. कोई औरत किससे शादी करे, किससे यौन संबंध बनाए और किसके बच्चे की मां बनें, यह फ़ैसला उसे ही करना है, किसी दूसरे को नहीं."

इस वीडियो का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है.

'नारी सशक्तीकरण

दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Raindrop Media

वीडियो पर ट्वीट करने वालों में आम लोगों के साथ ही कई सेलेब्रिटीज़ भी शामिल हैं.

सुपरस्टार <link type="page"><caption> अमिताभ बच्चन</caption><url href="@SrBachchan" platform="highweb"/></link> ने अपने ट्वीट में इसे नारी सशक्तिकरण बताते हुए कहा है कि अदजानिया ने दो मिनट के वीडियो में उचित मुद्दा उठाया है.

<link type="page"><caption> फ़रहान अख़्तर</caption><url href="@FarOutAkhtar" platform="highweb"/></link> का मानना है कि 99 महिलाओं ने एकजुट होकर सशक्त और प्रासंगिक बात कही है.

<link type="page"><caption> शबाना आज़मी</caption><url href="@AzmiShabana " platform="highweb"/></link> ने कहा है कि हर किसी को यह वीडियो देखना चाहिए. अभिनेता <link type="page"><caption> अर्जुन कपूर</caption><url href="@arjunk26" platform="highweb"/></link> महिलाओं से कहते हैं कि वे ताक़तवर बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद करें.

यही बात पुरुष कहें तो?

ट्विटर पर 'माई च्वॉयस' को लेकर हुई प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, TWITTER

दूसरी ओर, कई लोग दीपिका से इत्तेफ़ाक नहीं रखते.

अमृता मुखर्जी ने दीपिका से कुछ तीखे सवाल अपने फ़ेसबुक वॉल पर पूछे हैं. वह सवाल करती हैं, "क्या कोई औरत यह चाहेगी कि उसका पति भी विवाहेतर यौन संबंध बनाए?"

मुखर्जी के मुताबिक़, "अगर साइज़ ज़ीरो या साइज़ 15 होना अपनी मर्जी है तो फिर दीपिका वजन कम करन वाले खाद्य पदार्थों का विज्ञापन क्यों करती हैं?"

'यह मेरी पसंद तो नहीं'

अमिताभ बच्चन, फ़िल्म अभिनेता

इमेज स्रोत, AFP

<link type="page"><caption> </caption><url href="@24HrShift" platform="highweb"/></link>ट्विटर पर भी लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं. <link type="page"><caption> कसांड्रा क्लेअर</caption><url href="@cassieclare" platform="highweb"/></link> ने ट्वीट कर कहा है कि यह उनकी पसंद नहीं है, हालांकि वे अब उन्मुक्त होने की कोशिश कर रही हैं.

<link type="page"><caption> ऑलवेज़</caption><url href="@24HrShift" platform="highweb"/></link> कहती हैं कि यह उनकी पसंद तो नहीं ही है. <link type="page"><caption> द बैड डॉक्टर</caption><url href=" ‏@doctoratlarge " platform="highweb"/></link> पूछते हैं कि क्या पुरुषों की भी कोई पसंद है या वह सिर्फ़ इसलिए है कि कोई भी औरत उस पर उंगली उठाती रहे?

<link type="page"><caption> बीहेविंग</caption><url href="@WrongDoc" platform="highweb"/></link> पूछते हैं कि यदि इसी वीडियो में दीपिका की जगह यो यो हनी सिंह या कोई दूसरा पुरुष होता और यही सवाल उठाता तो कैसा रहता?

पुरुषवादी मानसिकता?

भारतीय औरत

इमेज स्रोत, AP

<link type="page"><caption> इंडियास्पीक्स</caption><url href="‏@IndiaSpeaksPR" platform="highweb"/></link> ट्विटर अकाउंट के मुताबिक़ वह पुरुषवादी मानसिकता वाले उस आदमी की तलाश में हैं, जिसने दीपिका को बहला-फुसला कर यह बेकार का काम उनसे करवाया है.

<link type="page"><caption> नंदिता ठाकुर</caption><url href="@nanditathhakur" platform="highweb"/></link> कहती हैं कि 'माई च्वॉयस' यदि औरतों को ताक़तवर बनाने के लिए है तो नारी सशक्तिकरण की मौत हो चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>