'आप' ने पार्टी के लोकपाल को हटाया

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी ने अपने आंतरिक लोकपाल एम रामदास को निकाल दिया है.
रामदास को शनिवार को दिल्ली के कापसहेड़ा में हो रही राष्ट्रीय बैठक आने के लिए मना कर दिया गया था. बैठक में हिस्सा लाना के लिए रामदास महाराष्ट्र से दिल्ली आए थे.
रविवार को हुई आपातकालीन बैठक में पूर्व जल सेना के चीफ़ एडमिरल रामदास को पार्टी की आंतरिक लोकपाल से हटाए जाने का फ़ैसला लिया गया.
नया लोकपाल बना

इमेज स्रोत, PTI
पार्टी ने नए लोकपाल का गठन कर लिया है जिसमें पूर्व आईपीएस अधिकारी एन दिलीप कुमार, राकेश सिन्हा और शिक्षाविद् एसपी वर्मा शामिल हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने बताया, "इन सभी ने पार्टी के लोकपाल पैनल में शामिल होने के लिए अपनी सहमति जताई है."
इस बात से नाराज़ रामदास ने कहा कि पार्टी के आला नेताओं में इतनी नम्रता होनी चाहिए थी कि वे इसकी सूचना उन्हें पहले से ही दे देते.
कुछ तो नम्रता होनी चाहिए

इमेज स्रोत, pti
उन्होनें कहा, "मुझे आश्चर्य इसलिए है क्योंकि अभी दो सप्ताह पहले पार्टी ने मुझमें विश्वास जताया था. पार्टी में मेरे कार्यकाल के दौरान मेरी सेवाओं पर किसी प्रकार का असंतोष कभी नहीं जताया."
उन्होंने कहा, "मैं अभी भी पार्टी से फ़ोन कॉल आने का इंतज़ार कर रहा हूं."
इससे पहले योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी की <link type="page"><caption> राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाला गया </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/03/150328_yogendra_yadav_md.shtml" platform="highweb"/></link>था. प्रशांत भूषण को पार्टी की अनुशासन समिति से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













