खुल कर सामने आई 'आप' की दरार

इमेज स्रोत, DALJEET AMI
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने कहा है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा नहीं दिया है.
दोनों नेताओं ने शुक्रवार को नई दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
पार्टी से मांग

इमेज स्रोत, AFP
ने कहा कि उन्होंने और प्रशांत भूषण ने 17 मार्च को एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि अगर पार्टी में स्वराज, पारदर्शिता, पार्टी को आरटीआई के दायरे में लाने जैसी चार-पांच मांगों को मान लिया जाए, जिससे पार्टी बची रहे, तो वे अपने पदों से इस्तीफ़ा दे देंगे.
उन्होंने कहा, "हमने जो मांगें अपने पत्र में उठाई थीं, उन पर अमल तो नहीं किया गया है. उलटे हमारे इस्तीफ़े की बात की जा रही है, जो सरासर गलत है."
प्रशांत भूषण ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सचिव पंकज गुप्त को पत्र लिखकर शनिवार को होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक की वीडियोग्राफी कराने की मांग की है.
योगेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले कार्यकारी परिषद की बैठक होनी चाहिए.
सोशल मीडिया की सरगर्मी

इमेज स्रोत, pti
इस बीच, आप में जारी घमासान पर सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है. ट्विटर पर #WarInAAP ट्रेंड कर रहा है.
इस हैशटैग के साथ शेखर वर्मा (@Saffron_Shekhar) ने लिखा है, "हनीमून ख़त्म होने से पहले ही तलाक हो गया."
सुनैना (@fanssay) ने लिखा, "अरविंद केजरीवाल ने किया क्या है, इतना हल्ला क्यों मचा है. उन्होंने क्या अपराध किया है, उन्हें काम करने दिया जाए."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>













