अब केजरीवाल के बचाव में उतरे योगेंद्र

आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव

इमेज स्रोत, Yogendra Yadav

हाल की उठापठक को दरकिनार करते हुए योगेंद्र यादव आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतर गए हैं.

हाल में केजरीवाल के कथित ख़रीद-फ़रोख़्त वाले टेप के सामने आने को यादव ने 'कीचड़ की गंगा' बताया और कहा कि आप को बदनाम करने के लिए मामूली सी बातचीत को स्टिंग की तरह पेश किया जा रहा है.

अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में यादव ने कहा, "एक घटना को लेकर इस पूरे आंदोलन को ख़ारिज किया जा रहा है. अब तो साधारण सी बातचीत को भी स्टिंग की तरह पेश किया जा रहा है. बिना कुछ प्रमाण के बड़े बड़े दावे हो रहे हैं. मीडिया यह सब मजे लेकर परोस रहा है."

यादव ने कहा, "पार्टी में जितने भी गहरे मतभेद हों, इस आंदोलन में आस्था रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस कीचक्रीड़ा का हिस्सा नहीं बन सकता. हम सबको कुछ ऐसा करना है ताकि आंदोलन की एकता बनी रहे और इसकी आत्मा भी बची रहे."

प्रशांत भूषण, अरविंद केजरीवाल और योगेंद्र यादव

इमेज स्रोत, AFP PTI

इमेज कैप्शन, प्रशांत भूषण, अरविंद केजरीवाल और योगेंद्र यादव

योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को हाल ही में आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से हटा दिया गया है. दोनों ने कांग्रेस के साथ मिला कर दिल्ली में सरकार बनाने के केजरीवाल के प्रस्ताव का विरोध किया था.

<bold><link type="page"><caption> कैसे पड़ी 'आप' में दरार </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/03/150311_aap_kejriwal_yadav_bhusha_pm" platform="highweb"/></link></bold>

पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने बुधवार को केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले वर्ष कांग्रेस के छह विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी. इसके बाद पार्टी की एक नेता अंजलि दमानिया ने <link type="page"><caption> पार्टी छोड़ दी </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/03/150311_aap_anjali_damania_quits_rns" platform="highweb"/></link>थी.

इससे पहले कांग्रेस के विधायक आसिफ़ मोहम्मद ख़ान ने इल्ज़ाम लगाया था कि आप के नेता ने उन्हें समर्थन के बदले में मंत्री पद की पेशकश की थी.

यादव ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से जो मंथन चल रहा है, उससे बहुत विष निकला है. मुझे भरोसा है कि अंतत: अमृत भी निकलेगा."

दिल्ली चुनाव के पूर्व आआप मेनिफेस्टो जारी करते हुए योगेंद्र यादव
इमेज कैप्शन, दिल्ली चुनाव के पूर्व आआप मेनिफेस्टो जारी करते हुए योगेंद्र यादव

इससे पहले प्रशांत भूषण के साथ यादव ने खुली चिट्ठी जारी कर पार्टी-विरोधी आरोपों का खंडन किया था. बुधवार के अपने पोस्ट में योगेंद्र यादव ने शंका ज़ाहिर की है कि पार्टी में चल रही उठापटक के पीछे "बड़ी ताकतें" हो सकती हैं.

उन्होंने कहा "कहीं इस खेल में नयी राजनीति की भ्रूणहत्या करने को तैयार बड़ी ताकतें तो शामिल नहीं हो गई हैं? हमें अपना सब लगाकर इस आंदोलन को ऐसी साजिशों से बचाना होगा."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>