'और उस अधिकारी का सिर शर्म से झुक गया'

महिला

इमेज स्रोत, REUTERS

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से अभद्र सवाल पूछने का मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद संबंधित आव्रजन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

लेकिन महिला का कहना है कि उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब जाकर उन्होंने मीडिया को ये बात बताई.

गृह मंत्रालय ने सहायक आव्रजन अधिकारी विनोद कुमार को निलंबित करने के साथ उनके ख़िलाफ़ विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है.

यह घटना पिछले 18 मार्च की है, जब बेंगलुरु की महिला यात्री वाया दिल्ली हाँगकाँग जा रही थी.

दिल्ली में आव्रजन अधिकारी ने न केवल महिला का पीछा किया बल्कि भद्दे और बेहद निजी सवाल पूछ कर उनके साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश की.

अभद्र सवाल

पासपोर्ट

बीबीसी से बात करते हुए महिला ने बताया, "मैं जब इमिग्रेशन काउंटर पर गई तो वहां बैठे अधिकारी ने मुझसे कुछ सामान्य सवाल किए. इस दौरान उसने पूछा कि आपके कितने बच्चे हैं?, उन्हें कहां छोड़ा है? मैंने बताया कि दो बच्चे हैं."

महिला के अनुसार, "औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अधिकारी ने पूछा कि आपने तीसरे बच्चे के लिए क्यों नहीं सोचा, क्या इसके लिए आपने कोई सर्जरी करा रखी है? उसके इस सवाल से मैं हैरान रह गई और बिना जवाब दिए पासपोर्ट लेकर वापस लौट आई."

पीड़िता ने बताया, "इसके बाद उस अधिकारी ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया और एस्केलेटर तक पहुंच कर मुझसे सवाल करने लगा कि क्या आप धूम्रपान करती हैं, शराब पीती हैं, दूसरे पुरुषों का साथ पसंद करती हैं?"

"अधिकारी ने पूछा कि क्या पति के बाहर जाने पर आप दूसरे पुरुषों के साथ मज़े करती हैं, क्या आप इस समय किसी दूसरे आदमी से मिलने जा रही हैं?"

शिकायत

आईजीआई दिल्ली

इमेज स्रोत, PTI

महिला के अनुसार, "अधिकारी ने आगे पूछा- आपको पता है कि मेरे भी दो बच्चे हैं, पर मेरी पत्नी तीसरा बच्चा नहीं चाहती थीं. क्या मेरे साथ आप तीसरा बच्चा चाहेंगी."

उन्होंने बताया, "इस सवाल से हद पार हो गई थी. मैं अकेली थी और मैं उस समय हाँगकाँग चली गई और चार दिन छुट्टियां बिताने के बाद लौटकर मैंने शिकायत दर्ज कराई."

इस संबंध में उन्होंने दिल्ली में एएफ़आरआरओ (फ़ॉरनर्स रीज़नल रजिस्ट्रेशन ऑफ़िसर) आलोक कुमार वर्मा से मुलाक़ात की.

महिला के मुताब़िक, "आलोक कुमार वर्मा ने लिखित शिकायत देने को कहा और अभी मैं जानकारी दे ही रही थी कि इसी दौरान अभद्र सवाल पूछने वाला वो अधिकारी भी वहीं आ गया."

'शर्म से सिर झुक गया'

महिला ने बताया, "मैंने कहा कि यही वो व्यक्ति है जिसने मेरे साथ भद्दा सुलूक किया था. मेरे पति भी उस समय मौजूद थे. मैंने उस अधिकारी से कहा कि आप जो सवाल मुझसे पूछना चाह रहे थे, उनका सही जवाब मेरे पति ही दे सकते हैं."

महिला के अनुसार, इसके बाद वो अधिकारी शर्म से सिर झुकाए चुपचाप खड़ा रहा.

उन्होंने बताया, "इस घटना के बाद हम बेंगलुरु लौट आए और मेरे ससुर ने उच्च अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन शुक्रवार तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम मीडिया के सामने ये बात ले आए."

महिला ने बताया, "मैं कार्रवाई इसलिए चाहती हूं कि आगे से वो या कोई और कर्मचारी किसी और के साथ ऐसा सलूक करने की हिम्मत न करे."

(बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या की महिला यात्री के साथ बातचीत के आधार पर)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>