मध्य प्रदेश के गवर्नर के बेटे की मौत

इमेज स्रोत, S Niazi
- Author, अतुल चंद्रा
- पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
मध्य प्रदेश के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के बेटे 45 साल के शैलेष लखनऊ के मॉल एवन्यू स्थित अपने पिता के आवास में बुधवार को मृत पाए गए.
शैलेष पर मध्य प्रदेश में विभिन्न पाठ्यक्रमों में हुए व्यापम घोटाले में शामिल होने के आरोप थे.
साज़िश से इनकार

इमेज स्रोत, ATUL CHANDRA
इस परिवार के एक क़रीबी द्विजेंद्र त्रिपाठी ने घर के बाहर मौज़ूद मीडियाकर्मियों को बताया कि मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई है. उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह की साज़िश होने से इनकार किया.
त्रिपाठी ने बताया कि जब शैलेष की मौत हुई, उस समय घर में केवल महिलाएं ही थीं. उन्होंने बताया कि वो शैलेष के भाई कमलेश के भोपाल से आने का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने यह नहीं बताया कि कमलेश के साथ रामनरेश यादव आ रहे हैं या नहीं. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शैलेष का अंतिम संस्कार कहां होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>








