सुशासन वाले राज्य में कदाचार का कीर्तिमान

इमेज स्रोत, dipankar
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार में मंगलवार को 10वीं की परीक्षा शुरू हुई. कई जिलों से बड़े पैमाने पर खुलेआम नकल की खबरें आने के कारण यह परीक्षा चर्चा में है.

इमेज स्रोत, dipankar
स्थानीय अखबारों के पहले पन्ने पर जान हथेली पर लेकर नकल में मदद करते अभिभावकों की तस्वीरें छपी हैं.
प्रादेशिक समाचार चैनलों में नकल करवाने की छूट देने के बदले परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस को घूस लेते हुए दिखाया गया है.

इमेज स्रोत, mantu pandey
परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) कराती है.
परीक्षा में सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी.

इमेज स्रोत, dipankar
बीएसईबी के अनुसार राज्य भर में पहले दो दिनों में 400 से अधिक परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जबकि पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा हुई जिसके अंक नतीजे में नहीं जुड़ते.
अंग्रेजी विषय में केवल में परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. इसके बावजूद इस विषय में भी परीक्षार्थी नकल करने से बाज नहीं आए और पहले ही दिन 300 से अधिक परीक्षार्थी निष्कासित हुए.

इमेज स्रोत, dipankar
बीएसईबी का कहना है कि उसने नकल रोकने के लिए कड़े निर्देश दे रखे हैं. परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी की व्यवस्था से लेकर छापामार जांच के लिए उड़न दस्ते भी घूमते हैं.
इस सबके बीच बड़े पैमाने पर हो रही नकल के लिए बीएसईबी के अध्यक्ष प्रोफेसर लालकेश्वर प्रसाद सिंह जिला प्रशासन को जिम्मेदार मानते हैं.

इमेज स्रोत, sangram singh
वहीं शिक्षाविद प्रोफेसर विनय कंठ का मानना है कि बड़े पैमाने पर हो रही नकल की कई वजहें हैं.
विनय कंठ हाईस्कूल स्तर पर पढ़ाई के स्तर में गिरावट, नामांकन से लेकर नौकरी पाने तक में अंक का महत्व बने रहने और सामाजिक रूप से नकल को बुरा नहीं मानने को इसकी बड़ी वजह मानते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












