मनमोहन के लिए सोनिया सड़क पर

इमेज स्रोत, AP
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ दिल्ली में सड़क पर उतरकर मनमोहन सिंह के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की है.
कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीबीआई अदालत से समन जारी किया गया है.
सोनिया गांधी ने गुरुवार की सुबह कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की अध्यक्षता की और करीब आधे किलोमीटर दूर मनमोहन सिंह के आवास की ओर निकाले गए मार्च की अगुवाई की.
सोनिया गांधी ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में मनमोहन सिंह का नाम अभियुक्त के रूप में आने पर हैरानी जताई है.
मार्च के दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, वीरप्पा मोइली और रहमान खान सहित पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








